RCB vs KXIP 31st IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में गुरुवार यानि आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है. पंजाब की टीम को आईपीएल 2020 में बनें रहने के लिए अब लगभग सभी मैचों को जीतना जरूरी हो गया है. केएल राहुल की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मौजूदा समय में अपने सात मुकाबलों में महज एक जीत के साथ दो अंक लेकर अंकतालिका में सबसे निचे आठवें पायदान पर स्थित है. ऐसे में मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार हैं-
- आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कई बार आमने-सामने हो चूकी है. इनमें पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ 13 बार जीत हासिल की है, वहीं बैंगलोर ने पंजाब के खिलाफ 12 बार सफलता हासिल की है.
- देश से बाहर दोनों टीमों के बीच अबतक तीन मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें किंग्स इलेवन पंजाब ने दो और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार जीत हासिल की है.
- किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल ने बैंगलोर के खिलाफ सर्वाधिक 140 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन ने क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाए हैं.
- वहीं रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर लिए अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 690 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 20 सफलता प्राप्त की है.
- शारजाह में अबतक कुल 13 T20 मैच खेले गए हैं. जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम नौ बार जीती है, जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम चार बार सफल रही है.
- इस मैदान में पहली पारी में टीम का औसत स्कोर 149 रन है, जबकि दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर 131 रन.
बता दें कि आज का मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.