RCB vs GT, IPL 2023 Match 70: आज होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बनते हैं. इस स्टेडियम में छोटी बाउंड्री है. ऐसे में बल्लेबाजों को यहां काफी फायदा होता है. हालांकि, इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका भी काफी अहम होती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 164 रन का है. पिछले मैच में यहां दोनों पारियों में 180 से ज्यादा रन बने थे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 69वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच बेंगलुरु (Bengaluru) के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां गुजरात टाइटंस शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बेहतरीन कमबैक किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. यह मैदान आरसीबी का घरेलू मैदान है और इस सीजन में अब तक 5 मैचों की मेजबानी कर चुका है. RCB vs GT, IPL 2023 Match 70 Stats And Record Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बनते हैं. इस स्टेडियम में छोटी बाउंड्री है. ऐसे में बल्लेबाजों को यहां काफी फायदा होता है. हालांकि, इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका भी काफी अहम होती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 164 रन का है. पिछले मैच में यहां दोनों पारियों में 180 से ज्यादा रन बने थे.

बता दें कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 मुकाबले जीते हैं. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच जीते हैं. इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे. यहां न्यूनतम स्कोर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 82 रन पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऑलआउट हो गई थी. यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वॉरयर्स, 2013) ने खेली थी.

मैच प्रिडिक्शन

इस मुकाबले के रिजल्ट को लेकर बात की जाए तो किसी दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबरी का दिख रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जहां अपने पिछले कुछ मुकाबलों में काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया. वहीं गुजरात टाइटंस ने पूरे सीजन में बढ़िया प्रदर्शन किया है. मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है, क्योंकि टारगेट का पीछा करना इस मैदान पर थोड़ा आसान काम हो जाता है. हालांकि मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन/विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल/अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.

Share Now

\