RCB vs DC 19th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच कैसे रहे हैं आंकड़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एक अहम मुकाबले में सोमवार यानि आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. आज के मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

RCB vs DC 19th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक अहम मुकाबले में सोमवार यानि आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. आज के मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा. मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार हैं-

- आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम कई बार आमने-सामने हो चुकी है. इनमें बैंगलौर ने दिल्ली के खिलाफ 15 बार जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली ने बैंगलौर के खिलाफ महज 8 बार सफलता हासिल की है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रा रहा है.

- आईपीएल 2019 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए. इन दोनों मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- IPL में दो हजार रन और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने Ravindra Jadeja

- साल 2014 में बैंगलौर और दिल्ली की टीम संयुक्त अरब अमीरात में एक बार आमने-सामने हुई. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बाजी मारी थी.

- आईपीएल में अबतक बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ सर्वाधिक 825 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 14 विकेट चटकाए हैं.

- वहीं दिल्ली के लिए मौजूदा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने बैंगलोर के खिलाफ सर्वाधिक 274 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अमित मिश्रा ने सर्वाधिक 9 सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की अगुवाई जहां भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला आज का मुकाबला दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा.

Share Now

\