RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स को अगर प्लेऑफ के अंतिम-4 में जगह बनानी है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो 18.1 ओवर में 180 रनों का टारगेट चेज या फिर 180 के लक्ष्य में 18 रनों से जीत दर्ज करना पड़ेगा.

सीएसके और आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 68वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहले मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिलेगा. इसका मतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स 14 मैचों में 15 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में आगे है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स को अगर प्लेऑफ के अंतिम-4 में जगह बनानी है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो 18.1 ओवर में 180 रनों का टारगेट चेज या फिर 180 के लक्ष्य में 18 रनों से जीत दर्ज करना पड़ेगा. RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match Stats And Record Preview: मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 13 मैच खेले हैं और 7 में जीत दर्ज की है. 6 में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है. 14 पॉइंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. दूसरी ओर इस सीजन की शुरुआत में खराब प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार वापसी की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है. फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 12 पॉइंट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 मैच खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 31 पारियों में 37.25 की औसत और 124.96 की स्ट्राइक रेट से 1,006 रन बनाए हैं.

एमएस धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 35 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान एमएस धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 32 पारियों में 39.95 की औसत और 140.77 की स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए हैं. धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा.

Share Now

\