Ravindra Jadeja Stats In IPL: आईपीएल इतिहास रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड, 4 बार किया ऐसा कारनामा

इस मैच में सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन कर सीजन की दमदार शुरुआत करना चाहेंगे. रवींद्र जडेजा आईपीएल के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार है. रवींद्र जडेजा के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक मैच 30+ रन बनाने और 3 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

सीएसके (Photo Credits: Twitter)

CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर पहले स्टेज के दौरान महज 2 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें उद्घाटन मैच के अलावा 26 मार्च को सीएसके (CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

इस मैच में सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन कर सीजन की दमदार शुरुआत करना चाहेंगे. रवींद्र जडेजा आईपीएल के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार है. रवींद्र जडेजा के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक मैच 30+ रन बनाने और 3 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है. IPL 2024: आगामी आईपीएल सीजन इन ऑलराउंडर पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं धमाल; यहां देखें सभी के आंकड़े

रवींद्र जडेजा ने 4 बार किया है यह कारनामा

सीएसके के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 बार एक मैच में बल्लेबाजी में 30 या उससे अधिक रन बनाए और फिर गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह हैं. युवराज सिंह ने ऐसा अनोखा कारनामा 3 बार किया हैं. वहीं, तीसरे पायदान पर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या ने 2 बार ये काम किया हैं. इसी तरह युसूफ पठान, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, पॉल वल्थाटी और अक्षर पटेल इस सूची में चौथे पायदान पर है. इन सभी दिग्गजों ने आईपीएल में 1-1 बार यह कारनामा किया है.

रवींद्र जडेजा के आईपीएल करियर पर एक नजर

बता दें कि रवींद्र जडेजा ने अपना पहला आईपीएल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की तरफ से साल 2008 को खेला था. रवींद्र जडेजा ने अपने डेढ़ दशक लंबे आईपीएल करियर में अब तक 226 मैच खेले हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 29.57 की औसत से 152 विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (125) लेने वाले गेंदबाज हैं. रवींद्र जडेजा ने सीएसके के लिए अबतक 125 विकेट ले चुके हैं. सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट ब्रावो (154) ने लिए हैं.

कब शुरू होगा सीएसके और आरसीबी का मुकाबला

आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और एमएस धोनी की टीम घरेलू फैंस के सामने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 मार्च को होगा और घर पर बैठे दर्शक इस मैच को रात 8 बजे से लाइव देख सकते हैं. उससे पहले 6:30 बजे से आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें कई लोकप्रिय हस्तियां अपना जलवा दिखा सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\