Ravindra Jadeja Sword Celebration: रवींद्र जड़ेजा(Ravindra Jadeja) ने एक बार फिर टीम इंडिया(Team India) को उस वक्त संकट से उबारने में मदद की है, जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन जडेजा ने बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली और अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया. अपना अर्धशतक पूरा करते ही जडेजा ने अपना ट्रेडमार्क तलवार उत्सव मनाया था. जब भारत 33/3 पर संघर्ष कर रहा था और दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा थे तब जडेजा बल्लेबाजी करने आये थे लेकिन बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत टीम की वापसी कराई है. उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो देखें:
Here comes the 21st half century of the greatest all rounder of this generation Sir Ravindrasinh Anirudhsinh Jadeja 🔥⚔️
Hold this haters 💉 pic.twitter.com/mXeidVRKoy
— Vector (@Vectorism_) February 15, 2024











QuickLY