Ravindra Jadeja Record: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, बनाया ये बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिालफ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के ज़रिए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच लंदन (London) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इतिहास रच दिया हैं. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) को पवेलियन भेजकर अपने टेस्ट करियर का 267वां विकेट पूरा कर लिया.
ट्रेविस हेड का यही विकेट ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रविंद्र जडेजा का तीसरे विकेट था. इस विकेट के माध्यम से रविंद्र जडेजा भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं. WTC Final Viral Video: मैच के दौरान मराठी में प्लान बनाते नजर आए अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले से ही रविंद्र जडेजा के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के रूप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे और अब रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में भी यह अनोखा कारनामा कर दिया है. टेस्ट में भी रविंद्र जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेफ्ट ऑर्म स्पिनर बिशन बेदी को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के माध्यम से रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के 267 विकेट पूरे कर लिए हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व लेफ्ट ऑर्म स्पिनर बिशन बेदी ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुल 266 विकेट हासिल किये थे. रविंद्र जडेजा ने बिशन बेदा को पीछे छोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
वहीं वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा काफी समय से लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के रूप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. अब तक रविंद्र जडेजा ने 174 वनडे मैचों में 191 विकेट झटके हैं. वनडे इंटरनेशनल में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. कुलदीप यादव ने 134 विकेट चटकाए हैं.
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी रविंद्र जडेजा के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है. बतौर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा 51 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में लेफ्ट ऑर्म चाइनामैन कुलदीप यादव 46 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं.