India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) का विकेट लेते ही पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना (E. A. S. Prasanna) के 189 टेस्ट विकेट को पीछे छोड़ दिया है. जी हां जडेजा के अब कुल 40 टेस्ट मैचों में 190 विकेट हो चुके हैं.
इस टेस्ट मैच से पहले जडेजा ने 39 टेस्ट मैचों में 185 विकेट लिए थे. अपना 40वां टेस्ट खेल रहे जडेजा ने इस दौरान 9 बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिया है वहीं 7 बार उन्होंने पारी में चार विकेट झटके हैं. प्रसन्ना ने 49 टेस्ट मैचों में 189 विकेट लिए थे. बता दें कि जडेजा ने पहली पारी में दो विकेट जबकि दूसरी पारी में अभी तक तीन विकेट ले चुके हैं. इस तरह से उन्होंने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अब तक कुल 5 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी क्रिकेट मैच खेलने के नहीं जीतने के लिए पैसे देते हैं
Ravindra Jadeja picks his first in the innings, Australia 2 down now. Mayank Agarwal grabs one at short leg #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/x2XD8x1E21
— BCCI (@BCCI) December 29, 2018
यह कारनामा करने के साथ ही 40 टेस्ट के बाद जडेजा ने दुनिया के बाकी लेफ्टऑर्म बॉलरों को भी अपने विकेटों की संख्या से काफी पीछे छोड़ दिया है. जी हां 40 टेस्ट के मैच के बाद जहां जडेजा के विकेटों की संख्या 190 है वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने शुरुआती 40 टेस्ट खेलने के बाद 175 विकेट निकाले थे. वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में तेज आक्रमण की अगुवाई कर रहे पेसर मिशेल स्टार्क तीसरे नंबर पर हैं. स्टार्क ने 40 टेस्ट में 170 जबकि एलन डेविडसन ने 165 विकेट लिए थे.