Ravindra Jadeja 5 Wicket Hauls In Test: रविंद्र जडेजा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दो बार 5 विकेट लेकर किया कमाल, बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिग्गजों की लिस्ट में लगाई छलांग
Ravindra Jadeja (Photo: BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर(शुक्रवार) से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में स्टार भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा. तीसरे दिन के सुबह के सत्र में जडेजा ने न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज़ पटेल को 23 गेंदों में 8 रन पर आउट कर अपने दूसरे फाइव विकेट हॉल (पारी में पाँच विकेट) को पूरा किया. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 55 रन देकर पाँच विकेट चटकाए. यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा के पंजे ने न्यूज़ीलैंड की टीम की दूसरी पारी को 174 रनों पर समेटा, भारत को मिला 146 रनों का टारगेट, विल यंग ने जड़ा अर्धशतक

रविंद्र जडेजा के इस दोहरे फाइव विकेट हॉल के साथ ही उनके टेस्ट करियर में कुल 15 फाइव विकेट हॉल पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में 14 बार फाइव विकेट हॉल का कारनामा किया था. बेदी ने अपने खेल के दिनों में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले थे, जबकि जडेजा ने यह मुकाम 77 मैचों में हासिल किया है.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

  • रविचंद्रन अश्विन – 37
  •  अनिल कुंबले – 35
  •  हरभजन सिंह – 25
  •  कपिल देव – 23
  • भागवत चंद्रशेखर – 16
  • रविंद्र जडेजा – 15*

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है. अश्विन ने अब तक खेले गए 105 टेस्ट मैचों में 37 बार पारी में पाँच या उससे अधिक विकेट लिए हैं. अश्विन के बाद अनिल कुंबले का नाम आता है, जिन्होंने 35 बार फाइव विकेट हॉल लिया है. इस सूची में हरभजन सिंह 25, कपिल देव 23 और भागवत चंद्रशेखर 16 फाइव विकेट हॉल के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पाँचवें स्थान पर हैं. अब रविंद्र जडेजा 15 फाइव विकेट हॉल के साथ छठे स्थान पर हैं, लेकिन उनके निरंतर बढ़ते प्रदर्शन को देखकर यह उम्मीद की जा सकती है कि वे इस सूची में और ऊपर की ओर बढ़ सकते हैं.