Ravichandran Ashwin इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले इस टीम के लिए उतरेंगे मैदान में, टीम इंडिया को होगा जरदस्त फायदा
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले सरे काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं. अश्विन को स्टार किवी ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल जैमीसन की जगह टीम में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि जैमीसन चोटिल हैं जिसकी वजह से वह इस खेल प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.
नई दिल्ली, 10 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले सरे काउंटी क्रिकेट क्लब (Surrey County Cricket Club) की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं. अश्विन को स्टार किवी ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) की जगह टीम में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि जैमीसन चोटिल हैं जिसकी वजह से वह इस खेल प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. जैमीसन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम ने भारतीय अनुभवी स्पिनर को अपने साथ जोड़ा है.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले समरसेट के खिलाफ द ओवल में खेलने से अश्विन को खुब फायदा होगा. भारत बनाम इंग्लैंड श्रृंखला का चौथा मुकाबला द ओवल में ही खेला जाएगा. ऐसे में सीरीज शुरू होने से पहले काउंटी क्रिकेट का अनुभव अश्विन और टीम इंडिया के लिए काफी काम आएगा.
बात करें रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक 79 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 148 पारियों में 24.6 की एवरेज से 413 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम 19 बार चार और 30 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन खर्च कर सात विकेट है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 111 वनडे मैच खेलते हुए 109 पारियों में 32.9 की एवरेज से 150 और 46 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 46 पारियों में 22.9 की एवरेज से 52 विकेट चटकाए हैं.