Ravichandran Ashwin New Record: रविचंद्रन ने टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान किया अपने नाम, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को छोड़ा पीछे
Ravichandran Ashwin (Photo: X)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को कीवी टीम के खिलाफ अपनस तीसरा विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है. दरअसल, अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अपना 104वां टेस्ट मैच खेलते हुए अश्विन ने तीन अहम विकेट चटकाए. यह भी पढें: Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Day 4 Scorecard: पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

बता दें की अश्विन के अब कुल 104 टेस्ट मैचों में 531 विकेट चटकाए हैं. जबकि नाथन लियोन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 530 विकेट हैं. इसके अलावा इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. जबकि दूसरे नंबर पर 708 विकटों के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं. इसके अलावा नंबर तीन पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन है. जिनके नाम 704 विकेट हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 704

अनिल कुंबले (भारत) – 619

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604

ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) – 563

रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 531

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 530

इसके अलावा अश्विन ने मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी अपना दबदबा भी मजबूत किया है. उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के रूप में नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है. अश्विन के नाम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 189 विकेट हो गए हैं. जबकि जो लियोन के नाम 187 विकेट है.

2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से अश्विन ने टेस्ट में 39 मैचों में 20.71 की शानदार औसत से 188 विकेट लिए हैं.वहीं नाथन लियोन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 47 मैचों में 26.70 की औसत से 187 विकेट लिए हैं. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पैट कमिंस के नाम 175 विकेट , मिशेल स्टार्क के नाम 175 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 147 विकेट चटकाए हैं.