Ratan Tata Shradhanjali Messages By Cricketers: रतन टाटा के निधन पर देश में शोक की लहर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव समेत इन भारतीय क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज और टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का बुधवार देर रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी लंबी बीमारी का इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार देर रात उन्होंने कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली.

Credit-(Instagram)

Ratan Tata Shradhanjali Messages By Cricketers: भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज और टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का बुधवार देर रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी लंबी बीमारी का इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार देर रात उन्होंने कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस बीच रतन टाटा के निधन पर रोहित शर्मा, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने श्रद्धांजलि दी. यह भी पढें: Ratan Tata Shradhanjali In Hindi: रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि, इन तस्वीरों के जरिए महान उद्योगपति को करें नमन

रोहित शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा,"एक ऐसे व्यक्ति जिसका दिल सोने जैसा था. सर, आपको हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने वास्तव में दूसरों की परवाह की और अपना जीवन दूसरों की बेहतरी के लिए जिया."

भारतीय टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

सूर्य ने एक्स पोस्ट में लिखा, "भारत ने एक सच्चा प्रतीक खो दिया है. रतन टाटा सर के दूरदर्शी नेतृत्व, करुणा और परोपकार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने हमारे देश और दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनकी विरासत हम सभी को प्रेरित करती रहेगी. शांति से विश्राम करें, सर."

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भवुक पोस्ट साझा करते हुए रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

"भारत ने एक सच्चा आदर्श खो दिया है. रतन टाटा सर के दूरदर्शी नेतृत्व, करुणा और परोपकार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने हमारे देश और दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनकी विरासत हम सभी को प्रेरित करती रहेगी। शांति से विश्राम करें, सर."

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

मोहम्मद शमी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "रतन टाटा सर, आपने अपना पूरा जीवन हमारे देश की प्रगति के लिए समर्पित कर दिया. आपकी विनम्रता, दूरदर्शिता और करुणा हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। शांति से विश्राम करें."

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

गौतम गंभीर ने एक्स पोस्ट में लिखा, "भारत माता का सच्चा रत्न!"

केएल राहुल ने कहा कि रतन टाटा हम सबके लिए एक उदाहरण हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा कि वो महान लीडर के जाने से काफी दुखी हैं.

Share Now

\