
Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का दूसरा टेस्ट मैच 25 जून(बुधवार) से कोलंबो (Colombo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (Sinhalese Sports Club) में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों टीमों ने पहली पारी में 450 से ज्यादा रन बनाए और मैच ड्रॉ की ओर बढ़ गया. बल्लेबाज़ों ने दबदबा दिखाया, जबकि गेंदबाज़ों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली. श्रीलंका के लिए यह मुकाबला अहम होगा क्योंकि अनुभवी बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उनकी कमी टीम को जरूर खलेगी. बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी टीम प्रेडिक्शन
वहीं बांग्लादेश की टीम पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से भरी होगी. बल्लेबाज़ी क्रम ने बेहतरीन संयम दिखाया और गेंदबाज़ों ने भी कुछ अहम मौकों पर दबाव बनाया. हालांकि जीत उनसे थोड़ी दूर रह गई, लेकिन उन्होंने यह ज़रूर साबित कर दिया कि वे श्रीलंका को उसकी सरज़मीं पर कड़ी टक्कर देने की काबिलियत रखते हैं. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो की अगुवाई में बांग्लादेश की टीम अब इस सीरीज़ को जीतने के इरादे से उतरेगी, जबकि श्रीलंका की नज़र घरेलू मैदान पर वापसी करते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने पर होगी.
कोलंबो का मौसम(Colombo Weather)
कोलंबो के सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच 2025 के लिए मौसम एक बार फिर से चिंता का विषय बन गया है. गॉल टेस्ट की तरह कोलंबो टेस्ट भी बारिश से प्रभावित हो सकता है. पहले दिन बारिश की 91% संभावना जताई गई है, जबकि बादल छाए रहने की संभावना 88% है. तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हवा की गति 39 किमी प्रति घंटा होगी.
दूसरे दिन हालात और भी खराब हो सकते हैं क्योंकि बारिश की संभावना बढ़कर 95% हो जाएगी और बादल भी 86% आसमान को ढक लेंगे. तीसरे दिन खिलाड़ियों की निराशा और बढ़ सकती है क्योंकि तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा और बारिश की संभावना 95% तक बनी रहेगी, साथ ही बादल भी लगभग 98% आसमान को घेरे रहेंगे.
चौथे दिन भी राहत की उम्मीद कम है, बारिश की संभावना 91% और बादल 88% रहेंगे, जिससे पूरे दिन का खेल प्रभावित हो सकता है. हालांकि, पांचवें दिन कुछ राहत की उम्मीद है क्योंकि बारिश की संभावना घटकर 55% रह जाएगी, और खिलाड़ियों को थोड़ा खेलने का मौका मिल सकता है. कुल मिलाकर, पूरे टेस्ट मैच के दौरान मौसम का हस्तक्षेप बना रहेगा और यह मैच के नतीजे पर भी असर डाल सकता है.