KKR Records: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सफर शनिवार को एक बार फिर अधूरा रह गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया और KKR को एक अंक के साथ संतोष करना पड़ा. यह इस सीजन में दूसरी बार है जब कोलकाता को बारिश की वजह से बिना खेले अंक साझा करना पड़ा, टूर्नामेंट से बाहर होने के रूप में लेकिन इस बार इसका असर बेहद बड़ा रहा. टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद सफ़ेद दिखी चिन्नास्वामी, बारिश से फीकी पड़ी विराट कोहली के नाम शाम, मौसम ने छीनी 'कोहली दर्शन' की आस
चैंपियन से सीधे बाहर — लगातार तीसरी बार दोहराया इतिहास
बीते साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में IPL खिताब जीतने वाली KKR इस बार अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में उतरी थी, लेकिन टीम पूरे सीजन भर जूझती नजर आई. ना बल्लेबाजी में वह धार थी, ना गेंदबाजी में निरंतरता. और जैसे ही शनिवार का मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो सका, KKR की प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई. दिलचस्प बात यह है कि यह तीसरा मौका है जब कोलकाता बतौर डिफेंडिंग चैंपियन लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है. इससे पहले 2013 और 2015 में भी KKR खिताब बचाने में नाकाम रही थी.
IPL इतिहास की अनोखी सूची में शामिल हुआ KKR
KKR अब मुंबई इंडियंस (MI) के साथ उन चुनिंदा टीमों में शामिल हो गई है, जो तीन बार बतौर डिफेंडिंग चैंपियन लीग स्टेज से बाहर हुई हैं. यहां देखें उन टीमों की लिस्ट, जो खिताब जीतने के अगले ही साल ग्रुप स्टेज में बाहर हो चुकी हैं:
- राजस्थान रॉयल्स (2009) – 6 जीत, 14 में 6ठा स्थान
- KKR (2013) – 16 में 6 जीत, 7वां स्थान
- KKR (2015) – 14 में 7 जीत, 5वां स्थान
- MI (2016) – 14 में 7 जीत, 5वां स्थान
- MI (2018) – 14 में 6 जीत, 5वां स्थान
- MI (2021) – 14 में 7 जीत, 7वां स्थान
- CSK (2022) – 14 में 4 जीत, 9वां स्थान
- CSK (2024) – 14 में 7 जीत, 5वां स्थान
- KKR (2025) – रद्द मैच के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
इस लिस्ट में एक और दिलचस्प बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एकमात्र ऐसी टीम है, जो दो बार बतौर चैंपियन ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स IPL के दूसरे सीजन 2009 में यह दुर्भाग्य झेलने वाली पहली टीम बनी थी. KKR अब 25 मई को अपना आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.
टीम चाहेगी कि वह इस निराशाजनक सीजन को एक सम्मानजनक जीत के साथ खत्म करे. हालांकि, इस साल का सफर कोलकाता के लिए कई सबक भी छोड़ गया है. कप्तानी में बदलाव, प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव और मौसम जैसी अनियंत्रित परिस्थितियों से जूझना, ये सभी फैक्टर आने वाले सीजन की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.













QuickLY