IPL 2020: रोमांचक मुकाबले में भिड़े राहुल तेवतिया, खलील अहमद और डेविड वॉर्नर, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 26वें मुकाबले में बीते रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी. मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान की टीम के जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया और हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद को मैदान में भिड़ते हुए भी देखा गया.

रोमांचक मुकाबले में भिड़े राहुल तेवतिया और खलील अहमद (Photo Credits: @khabrilaljinews/Twitter)

SRH vs RR 26th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 26वें मुकाबले में बीते रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी. मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान की टीम के जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को मैदान में भिड़ते हुए भी देखा गया.

दरअसल राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी. क्रीज पर रियान पराग (Riyan Parag) और राहुल तेवतिया टिके हुए थे. हैदराबाद के लिए आखिरी ओवर खलील अहमद डालने के लिए आए. खलील अहमद की पहली चार गेंदों पर रियान पराग और राहुल तेवतिया ने छह रन बटोरे. इसी दौरान मैदान में राहुल तेवतिया और खलील अहमद के बीच झड़प शुरू हो गई. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस किस बात को लेकर हुई इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें- SRH vs RR 26th IPL Match 2020: राहुल तेवतिया की विस्फोटक बल्लेबाजी, राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

यह मामला यहीं शांत नहीं हुआ. मैच पूरा होने के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को भी राहुल तेवतिया से गुफ्तगू करते हुए देखा गया. इसके पश्चात् खलील अहमद जब तेवतिया से हाथ मिला रहे थे तब भी तेवतिया को गुस्से में बात करते हुए देखा गया, लेकिन खलील अहमद ने पुरे मामले को संभालते हुए राहुल तेवतिया को गले लगाकर झगड़े को शांत कर दिया.

बता दें कि इस मुकाबले में राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में नाबाद 45 रन की सर्वाधिक पारी खेली. तेवतिया ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान चार चौके और दो छक्का लगाया.

Share Now

\