राहुल द्रविड़ के बेटे का बड़ा कारनामा, ऑलराउंड परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल

जानकारी के अनुसार हाल ही में बेंगलुरू में कोट्टानियन शील्ड अंडर-14 टूर्नामेंट में समित द्रविड़ के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर उनके स्कूल ने जीत दर्ज की.

समित द्रविड़ और राहुल द्रविड़ (Photo Credit-Facebook/Getty Images)

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से तो अब हर कोई वाकिफ हो चुका है. श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 से अर्जुन अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज कर चुके हैं. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने शानदार ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के बलबूते अपने स्कूल को जीत दिलाई है. 12 साल के समित द्रविड़, राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे हैं और अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.

जानकारी के अनुसार हाल ही में बेंगलुरू में कोट्टानियन शील्ड अंडर-14 टूर्नामेंट में समित द्रविड़ के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर उनके स्कूल ने जीत दर्ज की. बताना चाहते है कि इस मैच में समित द्रविड़ ने पहले बल्ले और उसके बाद गेंद से अपना कमाल दिखाया. समित ने मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा और फिर और 9 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. यह मुकाबला कैंब्रिज पब्लिक स्कूल और अदिति इंटरनेशनल स्कूल के बीच था और समित के कमाल के परफॉर्मेंस से अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने इस मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की.

गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब समित द्रविड़ ने क्रिकेट में अपने शानदार परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले भी वह स्कूली स्तर पर कई शानदार पारियां खेल चुके हैं. अप्रैल 2016 में समित द्रविड़ ने 125 रनों की पारी खेली थी, इसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल था. यह अंडर 14 का एक मैच था.

बता दें कि राहुल द्रविड़ ने 2003 में विजया पांढेकर से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में 13288 रन हैं और उन्होंने 344 वनडे मैचों में उन्होंने 10889 रन बनाए हैं.

Share Now

\