Rahul Dravid Refused Rs 2.5 Crore Bonus: टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा के कप्तानी में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 11 साल के आईसीसी सूखे को भी खत्म किया. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व मुख्या कोच राहुल द्रविड़ की विनम्रता एक बार फिर देखने को मिली जब निवर्तमान मुख्य कोच ने बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीओआई) द्वारा दिए जाने वाले 2.5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बोनस को लेने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें: Rahul Dravid To Join KKR? केकेआर के मेंटर बनेंगे राहुल द्रविड़? गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनाने की अफवाहों के बीच फ्रेंचाइजी ने किया संपर्क- रिपोर्ट
जानें क्या है विवाद
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ सहित सभी सदस्यों के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी. इस दौरान खिलाड़ियों और राहुल द्रविड़ को 5 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप सहित सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को बोनस के रूप में 2.5 करोड़ रुपये मिलने वाले थे. हालांकि, इंडिया टुडे को एक सूत्र ने बताया कि राहुल द्रविड़ ने बोर्ड से कहा कि वह बोनस के रूप में केवल 2.5 करोड़ रुपये लेंगे. यही कारण है उन्होंने ने 2.5 करोड़ रुपये के बोनस को लेने से इंकार कर दिया.
राहुल द्रविड़ ने BCCI से 2.5 करोड़ रुपये का बोनस लेने से किया इनकार
Gentleman cricketer does it again, your views.
Rahul Dravid's humility shone through once again as the outgoing head coach refused Rs 2.5 crore extra bonus awarded by the Indian Cricket Board (BCCI) after their T20 World Cup triumph in Barbados.
Read more:… pic.twitter.com/1syuxnrm3Q
— IndiaToday (@IndiaToday) July 10, 2024
बता दें की द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम के कोच के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो गया. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार, 09 जुलाई को पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को सीनियर पुरुष टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज को साढ़े तीन साल का अनुबंध दिया गया है. गंभीर के सहायक कोच के रूप में अभिषेक नायर को शामिल किए जाने की उम्मीद है.