R Ashwin Milestone: आर अश्विन ने इस दिग्गज बल्लेबाजों को आउट कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जेम्स एंडरसन और कगिसो रबाडा की बराबरी; आंकड़ों पर एक नजर

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दूसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतक बनाया. क्रैग ब्रैथवेट अपना शतक पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे थे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें 75 रन पर आउट कर दिया. इस सीरीज में आर अश्विन ने क्रैग ब्रैथवेट को 3 बार आउट कर चुके हैं. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में आर अश्विन ने ही उन्हें आउट था.

आर अश्विन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

7वीं बार क्रैग ब्रैथवैट को आर अश्विन ने किया आउट

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दूसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतक बनाया. क्रैग ब्रैथवेट अपना शतक पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे थे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें 75 रन पर आउट कर दिया. इस सीरीज में आर अश्विन ने क्रैग ब्रैथवेट को 3 बार आउट कर चुके हैं. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में आर अश्विन ने ही उन्हें आउट था. ENG vs AUS 4th Test 2023 Day 5 Live Streaming: बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट हुआ रोमांचक, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें आखिरी दिन का खेल

क्रैग ब्रैथवेट को आर अश्विन अब तक 13 टेस्ट पारियों में 7 बार आउट कर चुके हैं. वेक्रैग ब्रैथवेट ने अश्विन के खिलाफ 21.42 की खराब औसत से महज 150 रन बनाए हैं. 4 बार आर अश्विन ने वेस्टइंडीज की धरती पर क्रैग ब्रैथवेट को पवेलियन भेजा है और 3 बार भारतीय सरजमीं पर आउट किया है.

आर अश्विन ने की इन खिलाड़ियों की बराबरी

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की बराबरी कर ली है. इन दोनों गेंदबाजों ने भी क्रैग ब्रैथवैट को 7-7 बार आउट किया है. इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने क्रैग ब्रैथवेट को 4 बार आउट किया है. इंग्लैंड के मोईन अली ने क्रैग ब्रैथवेट को 5 बार टेस्ट क्रिकेट में पवेलियन भेजा है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में ऐसा है आर अश्विन का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 20.58 की शानदार औसत के साथ 73 विकेट हासिल किए हैं. आर अश्विन ने 6 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी अपने नाम किया है. इस दौरान आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/71 का रहा है. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 19.53 की शानदार औसत से 30 विकेट दर्ज किए हैं.

Share Now

Tags

Ajinkya Rahane Alick Athanaz Alzarri Joseph Ishan Kishan Jason Holder Jaydev Unadkat Jermaine Blackwood Jomel Warrican Team India: Rohit Sharma Joshua Da Silva Kemar Roach Kraigg Brathwaite Mohammed Siraj Rahkeem Cornwall Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja Raymon Reifer Shardul Thakur Shubman Gill Team India Team India and West Indies Team India vs West Indies Team India vs West Indies Test Series Team India vs West Indies Test Series 2023 Tegener Chanderpaul Test Series Test Series 2023 Virat Kohli West Indies West Indies vs Team India Yashasvi Jaiswal अजिंक्य रहाणे अल्जारी जोसेफ ईशान किशन एलिक अथानाज़ केमर रोच क्रैग ब्रैथवेट जयदेव उनादकट जर्मेन ब्लैकवुड जेसन होल्डर जोमेल वारिकन जोशुआ दा सिल्वा टीम इंडिया टीम इंडिया और वेस्टइंडीज टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज टीम इंडिया: रोहित शर्मा टेगेनरीन चंद्रपॉल टेस्ट सीरीज टेस्ट सीरीज 2023 मोहम्मद सिराज यशस्वी जयसवाल रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा रहकीम कॉर्नवाल रेमन रीफ़र विराट कोहली वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज बनाम टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर शुभमन गिल

\