R Ashwin Milestone: राजकोट में आर अश्विन बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले की कर लेंगे बराबरी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन हैदराबाद पहुंचकर विराट कोहली को निजी कारणों से वापस लौटना पड़ा था. इसका कारण बीसीसीआई ने तो नहीं बताया लेकिन सूचना दी कि निजी कारणों की वजह से विराट कोहली ने खुद हटने का फैसला किया.
मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Team इंडिया) का ऐलान आज यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. इतिहास में पहली बार है जब विराट कोहली किसी घरेलु टेस्ट सीरीज के सभी मैच नहीं खेलेंगे. राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के पास इतिहास रचने का मौका है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन हैदराबाद पहुंचकर विराट कोहली को निजी कारणों से वापस लौटना पड़ा था. इसका कारण बीसीसीआई ने तो नहीं बताया लेकिन सूचना दी कि निजी कारणों की वजह से विराट कोहली ने खुद हटने का फैसला किया. बचे हुए 3 टेस्ट के लिए स्क्वॉड जारी करने के साथ भी बीसीसीआई ने विराट कोहलीको लेकर बताया कि वह नहीं खेलेंगे और बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है. Shamar Joseph Replaces Mark Wood In Lucknow Super Giants: आगामी आईपीएल सीजन में नजर आएंगे तेज गेंदबाज शमार जोसेफ, लखनऊ सुपर जाइंट्स में मार्क वुड की लेंगे जगह
राजकोट टेस्ट मैच में आर अश्विन पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के महारिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे टीम इंडिया के लिए फिलहाल अभी तक अनिल कुंबले ही बना पाए हैं. हालांकि आर अश्विन के पास मौका है कि वह अनिल कुंबले के इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि अभी तक टीम इंडिया के लिए आर अश्विन 97 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 34 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 35 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन एक और 5 विकेट हॉल ले लेते हैं तो वह अनिल कुंबले के इस महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. भारत के लिए आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 35 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. आर अश्विन इस मामले में अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे. अभी तक टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन के 499 विकेट दर्ज हैं.
500 टेस्ट विकेट के जादुई आंकड़े से एक कदम दूर अश्विन
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 97 टेस्ट मैचों में 499 विकेट हासिल किए हैं. 1 विकेट और लेते ही आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन 500 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लेंगे. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन 500 विकेट लेने वाले भारत के केवल दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए अभी तक सिर्फ महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही ये बड़ा मुकाम हासिल कर पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले ने 619 विकेट हासिल कचटका चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 695 टेस्ट विकेट
अनिल कुंबले (टीम इंडिया) – 619 टेस्ट विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604 टेस्ट विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 517 टेस्ट विकेट
आर अश्विन (टीम इंडिया) – 499 टेस्ट विकेट
डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) – 439 टेस्ट विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अनिल कुंबले – 619 टेस्ट विकेट
आर अश्विन – 499 टेस्ट विकेट
कपिल देव – 434 टेस्ट विकेट
हरभजन सिंह – 417 टेस्ट विकेट
ईशांत शर्मा/जहीर खान – 311 टेस्ट विकेट.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में होगा. इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. फिलहाल, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है.
आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.