R Ashwin In Test Cricket: राजकोट में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ये बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
बाकी के बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में एक टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता, तो दूसरा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जीता हैं. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है. ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.
बाकी के बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में एक टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता, तो दूसरा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जीता हैं. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है. ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. इस मैदान पर आर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं. Stuart Broad On Test Cricket: स्टुअर्ट ब्रॉड का दावा, कहा- टेस्ट क्रिकेट पर सीमाएं लगाने से इसके विकास में मदद नहीं मिलेगी
राजकोट में ऐसा रहा है अश्विन का प्रदर्शन
बता दें कि स्टार गेंदबाज आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राजकोट के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आर अश्विन ने इस मैदान पर अबतक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 9 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 का रहा है. आर अश्विन के बाद इस मैदान पर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा के नाम है. रवींद्र जडेजा ने 2 टेस्ट मैच में 27.14 की औसत से 7 विकेट झटके हैं. इंग्लैंड आदिल रशीद ने भी यहां 1 टेस्ट में 7 विकेट चटकाए हैं.
भारत में आर अश्विन पूरे कर सकते हैं 350 विकेट
भारतीय सरजमीं पर आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है. आर अश्विन ने 57 मैच खेले हैं और इसकी 111 पारियों में 21.27 की औसत से 346 विकेट लिए हैं. भारतीय सरजमीं पर आर अश्विन से ज्यादा विकेट महज पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (350) ने लिए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह (265) हैं. राजकोट टेस्ट में 4 विकेट लेते ही आर अश्विन भारतीय सरजमीं पर 350 विकेट पूरे कर लेंगे. आर अश्विन के नाम यहां 26 बार 5 विकेट हॉल है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट पूरे कर सकते हैं आर अश्विन
आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था. आर अश्विन ने अभी तकइंग्लैंड की टीम के खिलाफ 21 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 39 पारियों में 29.30 की औसत से 97 विकेट लिए हैं. आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. इस दौरान आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/55 विकेट का रहा है. आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया (114 विकेट) के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के ही खिलाफ लिए हैं.
500 विकेट से एक कदम दूर हैं आर अश्विन
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन 1 विकेट लेते ही अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे. आर अश्विन ने अपना पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. आर अश्विन ने 97 टेस्ट खेले हैं और 23.92 की औसत से 499 विकेट चटका चुके हैं. आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. दोनों पारियों को मिलाकर आर अश्विन 8 बार 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है.