QAT VS KUW Quadrangular T20I Series 2025 Scorecard: क्लिंटो एंटो की तूफानी पारी से कुवैत की धमाकेदार जीत, कतर को 6 विकेट से हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
कुवैत ने कतर को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कतर की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 124 रन ही बना सकी. इसके जवाब में कुवैत ने केवल 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 60 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के हीरो रहे क्लिंटो एंटो, जिन्होंने महज़ 28 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए.
Kuwait National Cricket Team vs Qatar National Cricket Team Match Scorecard: कुवैत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कतर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम हांगकांग क्वाड्रैंगुलर टी20I सीरीज 2025 का 5वां मुकाबला 12 अप्रैल को मोंग कोक(Mong Kok) के मिशन रोड ग्राउंड(Mission Road Ground) में खेला गया. कुवैत ने कतर को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कतर की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 124 रन ही बना सकी. इसके जवाब में कुवैत ने केवल 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 60 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के हीरो रहे क्लिंटो एंटो, जिन्होंने महज़ 28 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए. यह भी पढ़ें: कुवैत के गेंदबाजों ने मचाया तांडव, कतर को 124 रनों समेटा, अनुदीप चंदमारा झटके 3 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
पहली पारी में कतर की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ जल्द ही पवेलियन लौट गए. हालांकि शाहज़ैब जमील अहमद (34 रन, 35 गेंद) और मोहम्मद ज़मन (28 रन, 19 गेंद) ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. जसीम खान ने 14 गेंदों में 20 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली. गेंदबाजी में कुवैत की ओर से अनुदीप चंदामारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं मीत भावसार और मोहम्मद शफीक को 2-2 विकेट मिले.
कुवैत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कतर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुवैत की टीम की शुरुआत तेज़ रही. क्लिंटो एंटो ने आते ही आक्रामक अंदाज में रन बरसाने शुरू कर दिए. उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में 72 रन ठोक दिए जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनके अलावा मीत भावसार ने भी 5 गेंदों में 14 रनों की तेज़ पारी खेली. भले ही कुवैत ने चार विकेट गंवाए, लेकिन कभी भी उनकी जीत पर खतरा नहीं दिखा. कतर के गेंदबाज़ मोहम्मद इरशाद ने 2 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन उन्हें किसी और गेंदबाज़ का साथ नहीं मिला.