प्रो कबड्डी लीग: तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को पटका
तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को पटका (Photo Credit: Twitter)

पुणे: पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 23वें मैच में शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 35-31 से हरा दिया. तेलुगू टाइटंस की जोन-बी में चार मैचों में यह तीसरी जीत है वहीं पटना को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

पटना की टीम यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में पटना की टीम 17-14 से आगे थीं, लेकिन दूसरे हाफ में वह अपने इस बढ़त को कायम नहीं रख पाई और तेलुगू टाइटंस ने 35-34 से मैच जीत लिया. यह भी पढ़े-प्रो कबड्डी लीग: मोनू और रवि कुमार का शानदार प्रदर्शन, पुनेरी पल्टन ने जयपुर को 29-25 से दी मात

टाइटंस के लिए राहुल चौधरी ने सात, विशाल भारद्वाज ने छह और निलेश शालुंके तथा अबोजार मिगनानी ने पांच-पांच अंक लिए। टीम ने रैड से 15, टैकल से 15, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए.

पटना के लिए मंजीत ने आठ, प्रदीप नरवाल ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए. टीम ने रैड से 19, टैकल से आठ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए.