टीम इंडिया पर वेस्टइंडीज में हो सकता है आतंकी हमला, PCB को मिला ईमेल: पाक मीडिया रिपोर्ट्स का दावा

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टीम को अभी टेस्ट सीरीज खेलनी है. टी20 और वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज ए के साथ अभ्यास मैच खेल रही है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें भारतीय टीम के ऊपर हमला करने की संभावना जताई गई है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टीम को अभी टेस्ट सीरीज खेलनी है. टी20 और वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) इस समय वेस्टइंडीज ए के साथ अभ्यास मैच खेल रही है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऊपर हमला करने की संभावना जताई गई है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि आईसीसी (ICC), बीसीसीआई (BCCI) या पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से नहीं की गयी है. ये खबर पाकिस्तान मीडिया के हवाले से सामने आ रही है.

बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया (Pakistan Media) के मुताबिक, वेस्टइंडीज (West Indies) में टीम इंडिया (Team India) के ऊपर हमला होने की संभवना है. इस तरह का ईमेल पीसीबी (PCB) को मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) को दे दी है. यह भी पढ़े-IND vs WI Test Series: अभ्यास मैच में रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयिंग 11 में मिल सकती है जगह

ज्ञात हो कि टीम इंडिया (Team India) ने टी20 और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) का सूपड़ा साफ कर दिया है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज ए टीम से तीन दिवसीय मैच में अभ्यास कर रही है, जिसमें टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है.

भारत vs वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम.

22-26 अगस्त- पहला टेस्ट: विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ, 7 PM

30 अगस्त-3 सितंबर-दूसरा टेस्ट: सबीना पार्क, जमैका, 8 PM

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

Share Now

संबंधित खबरें

Sam Konstas Half Century: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कॉन्स्टास ने डेब्यू मैच में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, मजबूत स्तिथि में ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 4th Test 2024 Live Toss Updates: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, इन धुरंधरों खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\