Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 37वां मैच आज यानी 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़, मुल्लांपुर (Mullanpur) के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब ने अब तक 7 मैच खेले हैं. जिसमें 5 में जीत और 2 में हार का सामना किया है. श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) की अगुवाई में पंजाब किंग्स की टीम आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 7 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. इसके अलावा तीन मैच हारे हैं. बता दें की दोनों टीमों अपने पिछले मैच में एक-दूसरे भिड़े थे. जिसमें पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया. ऐसे में आज फिर दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बेंगलुरु की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला आज यानी 20 अप्रैल को मुल्लांपुर (Mullanpur) के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के 37वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.
पंजाब किंग्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन। हरनूर सिंह, मुशीर खान, पाइला अविनाशरॉयल
चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंग
नोट: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY