PBKS vs DC, IPL 2023 Match 64 Live Streaming: आज होगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

PBKS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स बीच आज हाई मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. अब तक आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स 31 बार आमने-सामने आ चुकी हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच पंजाब (Punjab) के होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां पंजाब किंग्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि यह मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए महज एक औपचारिकता मात्र है. अगर पंजाब किंग्स को अंतिम चार में अपनी जगह बनानी हैं तो उसे अपने शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे जो शायद उसके लिए संभव नजर नहीं आ रहा है. पंजाब किंग्स की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. जबकि 8 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम दसवें स्थान पर है. CSK Players Playing Damsharas: चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ियों की जमकर मस्ती, बेन स्टोक्स का जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हसी; देखें वीडियो

दोनों के बीच यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में होगा. दिल्ली और पंजाब टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी. इससे पहले खेले गए मैच में पंजाब ने 31 रनों से जीत अपने नाम की थी. आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 31 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 16 मुकाबलों में बाजी मारी हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच सबसे ज़्यादा 12 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 6-6 मैचों में जीत दर्ज की है.

कब और कहां देखें मैच

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. पंजाब के होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल/एनरिक नार्जे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, मनीष पांडे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

\