Pat Cummins Milestone: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ WTC 2023-25 चक्र में बने नंबर 1 विकेटटेकर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने का गौरव हासिल किया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल में पहली पारी में छह विकेट लेकर कमिंस ने भारत के जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस चक्र में कुल 77 विकेट लिए थे

पैट कमिंस(Photo credit: X @ICC)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला  11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जा रहा हैं. जिसके दूसरे दिन का खेल 12 जून को खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने का गौरव हासिल किया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल में पहली पारी में छह विकेट लेकर कमिंस ने भारत के जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस चक्र में कुल 77 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर जोड़े 32 रन, दक्षिण अफ्रीका 106 रनों से पीछे, यहां देखें दूसरे दिन के चाय ब्रेक तक का स्कोरकार्ड

पैट कमिंस की शानदार गेंदबाज़ी ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त दिलाई, बल्कि उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक नया मील का पत्थर भी दिलाया. उन्होंने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया. उनकी इस उपलब्धि से यह भी साबित होता है कि वह टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में शामिल हैं. कमिंस की निरंतरता और आक्रामक गेंदबाज़ी शैली ने ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल जैसे बड़े मंच पर मजबूती प्रदान की है.

आज पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में अपने करियर की कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर ऑस्ट्रेलिया के छठे तेज़ गेंदबाज़ बनने का गौरव प्राप्त किया. इसके साथ ही कमिंस ने आईसीसी टूर्नामेंट के किसी भी फाइनल मुकाबले में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट पर 28 रन झटके. यही नहीं, वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं, उनके नाम अब तक 78 विकेट दर्ज हैं. इन ऐतिहासिक उपलब्धियों ने पैट कमिंस को टेस्ट क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में और भी ऊपर ला खड़ा किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA 3rd ODI 2025 Mini Battle: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आखिरी वनडे के मिनी बैटल में इन खिलाड़ियों के बीच होगा रोचक भिड़त, ये दिग्गज बदल सकते है मैच का रुख

SA W vs IRE W 1st T20I 2025 Highlights: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को 105 रनों से किया परास्त, लौरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस ने छोड़ी छाप, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA 3rd ODI 2025, Visakhapatnam Weather Report: दक्षिण अफ्रीका बनाम टीम इंडिया निर्णायक वनडे पर बारिश का साया? जानिए कैसा रहेगा विशाखापत्तनम का मौसम का हाल

SA W vs IRE W 1st T20I 2025 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को दिया 221 रनों का विशाल टारगेट, लौरा वोल्वार्ड्ट ने ठोका शानदार शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\