India National Under-19 Cricket Team vs Pakistan National Under-19 Cricket Team Live Telecast: भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम एसएससी अंडर19 एशिया कप(ACC U19 Asia Cup) 2024 के तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर(शनिवार) को दुबई(Dubai) के दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम(Dubai International Stadium) में खेला जा रहा हैं. पाकिस्तान के साद बेग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. वैभव सूर्यवंशी का अंडर19 वनडे में डेब्यू कर रहे है. विकेटकीपर-बल्लेबाज साद बेग के नेतृत्व में पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम पर जीत के लिए बेताब होगी. पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में कई होनहार गेंदबाज, कुशल बल्लेबाज और अच्छे ऑलराउंडर शामिल हैं. यह भी पढ़ें: अंडर19 एशिया कप में पाकिस्तान को पटखनी देने उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
पाकिस्तान ने जीता टॉस
🏏 ACC Men's U19 Asia Cup 2024 🏏
Pakistan U19 win the toss and elect to bat first against India U19 🪙#PAKvIND | #PakistanFutureStars | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/Jj0Bwwd1RL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 30, 2024
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम:आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (डब्ल्यू), निखिल कुमार, किरण चोरमले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा
India U19 Playing XI vs Pakistan U19.
Ayush Mhatre starts.
Andre Siddarth gets a place at number three.
Nikhil Kumar continues to be the Pace-Bowling All-Rounder.
Yudhajit Guha gets a chance ahead of Chetan Sharma.
MD. Enaan, the star leggie in action.#U19AsiaCup pic.twitter.com/5xhNeC5sXZ
— Kaushik Kashyap (@CricKaushik_) November 30, 2024
पाकिस्तान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम: शहज़ैब खान, उस्मान खान, साद बेग (कप्तान/विकेटकीपर), फरहान यूसुफ, फ़हाम-उल-हक़, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुब्हान, अली रज़ा, उमर ज़ैब, नावेद अहमद खान
Pakistan U19 playing XI for their first match of #ACCMensU19AsiaCup 📝#PAKvIND | #PakistanFutureStars pic.twitter.com/eLHprVMrTQ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 30, 2024