Pakistan vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 2 Scorecard: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की स्तिथि मजबूत, चाय ब्रेक तक PAK का स्कोर 367/5
दूसरे सेशन में सऊद शकील(141) का एक विकेट गिरा जिसके वजह से चाय ब्रेक तक पाकिस्तान ने सऊद शकील(141) और मोहम्मद रिज़वान(136) रन की पारी के बदौलत 98.5 ओवर में स्कोर 372-5 तक पहुंचा दिया है.
Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test Day 2 Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान(PAK) पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 41 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना पाए थे. जिसके आगे दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद सऊद शकील(86)* और मोहम्मद रिज़वान(89)* रन की पारी खेलकर लंच ब्रेक तक पाकिस्तान का स्कोर 256 रन तक पहुंचा दी थी. उसके बाद दूसरे सेशन में सऊद शकील(141) का एक विकेट गिरा जिसके वजह से चाय ब्रेक तक पाकिस्तान ने सऊद शकील(141) और मोहम्मद रिज़वान(136) रन की पारी के बदौलत 98.5 ओवर में स्कोर 372-5 तक पहुंचा दिया है. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की बेहतरीन वापसी, लंच ब्रेक तक PAK ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 256 रन
आज सुबह सऊद शकील 57* और मोहम्मद रिजवान 24* से आगे खेलना शुरू किया था. कल बांग्लादेश(BAN) के नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बांग्लादेश को शुरुआत तो अच्छी मिली 3 विकेट जल्दी निकाल लिए थे लेकिन इस बढ़त को बरकरार रखने में नाकामयाब रहे है. बांग्लादेश के लिए दो ही बल्लेबाज सफल हो पाए है, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद ने अपने टीम को 2- 2 विकेट दिलाये थे लेकिन आज पाकिस्तान के बल्लेबाज बांग्लादेश पर हावी नजर आ रहे है.
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का स्कोरकार्ड(PAK vs BAN 1st Test Scorecard)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पहली पारी: 372/5 (सईम अयूब 56, सऊद शकील 141, मोहम्मद रिजवान 136*)
कल पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक(2), शान मसूद(6), बाबर आजम(0) के विकेट जल्दी गिरने के बाद खुद को संभालने में सफल रही है. इसमें सैम अयूब(56) और सऊद शकील ने लड़खड़ाई पारी को संभाल कर खेलते हुए विकट परिस्तिथि से बाहर निकाला, लेकिन सैम अयूब को हसन महमूद ने आउट कर बांग्लादेश को चौथी सफलता दिलाया. जिसके वजह से पाकिस्तान आज का खेल ख़त्म होने तक 41 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना पाए थे.