नई दिल्ली : पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने भारतीय महिला शामिया आरजू (Shamia Arzoo) से शादी कर ली है. दुबई में मंगलवार को शादी समारोह होने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनके फोटो वीडियो वायरल हुए जिसमें उन्हें विभिन्न रसम रिवाजों में भाग लेते हुए देखा गया.
एक वीडियो में हसन को वैसे ही जश्न मनाते हुए देखा गया जैसा कि वह विकेट लेने के बाद मनाते हैं. शादी पूरी के बाद 25 वर्षीय गेंदबाज को रेगिस्तान में सफारी पर जाते हुए देखा गया. उन्होंने फोटोशूट के दौरान भी विकेट लेने वाला अपना पसंदीदा पोज दिया.
Wish u all the best , Wish your family will be full of joy, laughter and happiness ♥️ @RealHa55an#hasanali pic.twitter.com/oFrGnxXs9x
— Aبdul ♡ (@Its___Abdul) August 20, 2019
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की स्टार महिला खिलाड़ी सना मीर आईसीसी महिला समिति में हुई शामिल
Photos released
Congratulations #hasanAli pic.twitter.com/x6bikbgVLK
— Abdus Samad (@AbdusSamad19) August 20, 2019
पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया और लिखा, "हसन अली अपनी मेहंदी से पहले रेगिस्तान में सफारी कर रहे हैं और उसी तरह से जश्न मना रहे हैं जैसा कि वह विकेट लेने के बाद मनाते हैं."
Exclusive Footage's of Hasan Ali Wedding with Indian Girl Samiya in Dubai.#HasanAli #HassanWedsSamiya #India #Pakistanhttps://t.co/sSYOkvALUg
— Najeeb ul Hasnain (@get2najeeb) August 20, 2019
भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी अली को उनकी शादी पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "शुभकामनाएं हसन. तुम दोनों को जीवन भर प्यार और खुशियां मिलें." मिर्जा ने भी पाकिस्तान के ही बल्लेबाज शोएब मलिक से शादी की है.