COVID-19 लॉकडाउन के बीच पाकिस्तान में हिन्दुओं के मसीहा बनें शाहिद अफरीदी, मंदिर में जाकर लोगों तक पहुंचाई मदद

देश और दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सरकार के साथ-साथ अन्य फेमस पर्सनालिटी भी इस नेक काम में अपना संभव समर्थन दे रही है. वहीं पाकिस्तान में भी इन दिनों क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना के खिलाफ लड़ाई अपना योगदान दे रहे हैं. क्रिकेटर अपने फाउंडेशन से पाकिस्तानियों की मदद कर रहे हैं.

शाहिद अफरीदी (Photo Credits: Twitter/@SAfridiOfficial)

देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सरकार के साथ-साथ अन्य फेमस पर्सनालिटी भी इस नेक काम में अपना संभव समर्थन दे रही है. वहीं पाकिस्तान में भी इन दिनों क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कोरोना के खिलाफ लड़ाई अपना योगदान दे रहे हैं. क्रिकेटर अपने फाउंडेशन से पाकिस्तानियों की मदद कर रहे हैं. इसके अलवा पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं की भी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. शहीद अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो मंदिर में जाकर हिन्दु समुदाय के लोगों की मदद कर रहे हैं.

अफरीदी द्वारा किए गए ट्वीट में देखा जा रहा है कि वो लक्ष्मीनारायण मंदिर (Lakshami Narayan Temple) में लोगों को जरूरत का सामान बांट रहे हैं. वहीं तस्वीरों में यह भी देखा गया की अफरीदी के साथ पाकिस्तान के स्क्वाश खिलाड़ी जहांगीर खान भी वहां मौजूद हैं. बता दें कि अफरीदी के इस काम की खूब सराहना की जा रही है. यहां तक कि पाकिस्तान के लोग अफरीदी के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: IPS ऑफिसर सहित पुलिस में 140 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, मदद को 2 विशेष आयुक्तों की टीम बनी

गौरतलब है कि अफरीदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और अहम कदम भी उठाया है. दरसल खिलाड़ी ने अपने ट्विटर पर एक और वीडियो शेयर किया और उसमें कहा कि, वो इस विपदा से अपने देश को बचाने के लिए सभी ब्रांड्स के लिए फ्री ऐड करेंगे. उस ऐड के जरिए आनेवाले पैसों से वो सभी गरीब लोगों की मदद करेंगे.

पाकिस्तान में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हजार से ज्यादा पहुंच गई है, तो वहीं 700 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. विश्वभर में कोरोना से लगभग 42 लाख लोग ग्रस्त हैं तो वहीं 2.92 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\