जिमी नीशम से पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शेनवारी ने पूछा-मेरे बच्चों के पापा बनोगे? कीवी खिलाड़ी ने दिया ये मजेदार जवाब

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जिमी नीशम से हाल ही में पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस सेहर शेनवारी ने एक ऐसा सवाल पूछा जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने कीवी खिलाड़ी से ट्विटर पर कहा कि, "मैं आपसे प्यार करती हूं."

जिमी नीशम (Photo Credits: Getty Images)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाड़ी जिमी नीशम (Jimmy  Neesham) से हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) की एक एक्ट्रेस सेहर शेनवारी (Sehar Shinwari) ने एक ऐसा सवाल पूछा जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने कीवी खिलाड़ी से ट्विटर पर कहा कि, "मैं आपसे प्यार करती हूं." साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि, " क्या आप मेरे बच्चों के पापा बनोंगे ?" एक्ट्रेस के ट्वीट का क्रिकेटर ने भी एक मजेदार जवाब दिया.

जिमी ने एक्ट्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, "मुझे ऐसा लगता है कि आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए इमोटिकॉन्स अनावश्यक थे." जिमी और सेहर की इस बातचीत पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदर रिएक्शन दे रहे हैं. एक नजर डालिए जिमी और सेहर के ट्वीट्स पर:-

यह भी पढ़ें:-विश्व कप फाइनल के सुपर ओवर के दौरान नीशम के शिक्षक का हुआ देहांत

आपको बता दें कि जिमी नीशम ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट्स भी अक्सर वायरल होते रहते हैं. वह विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा भी थे. न्यूजीलैंड की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल हुई थी. फाइनल में कीवी टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में जिमी नीश्म अपनी टीम की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और वह स्कोर बराबर करने में भी सफल हुए थे. हालांकि, ज्यादा चौकों के आधार पर इंग्लैंड को विजेता करार दिया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, इन धुरंधरों खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\