
Pakistan U-19 Women’s National Cricket Team vs Samoa U19 Women National Cricket Team Match Scorecard: पहले-चौथे स्थान के प्लेऑफ में, पाकिस्तान अंडर-19 महिला टीम 24 जनवरी को चल रहे ICC महिला अंडर-19 विश्व कप 2025 में समोआ अंडर-19 महिलाओं से भिड़ने के लिए तैयार है. पाकिस्तान महिला बनाम समोआ महिला मैच जेसीए ओवल - दातो डॉ. हरजीत सिंह जोहोर क्रिकेट अकादमी में खेला गया. आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के चौथे स्थान के लिए हुए प्ले-ऑफ मुकाबले में पाकिस्तान महिला U19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समोआ महिला U19 टीम को 52 रनों से हराया. यह मुकाबला 24 जनवरी 2025 को खेला गया. समोआ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन पाकिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उन्हें करारी शिकस्त दी. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान महिला U19 टीम का संघर्ष, सामोआ ने 136 रन पर किया ऑलआउट, नोरा सलीमा ने झटके 3 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
पाकिस्तान महिला U19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए. कप्तान और विकेटकीपर कोमल खान ने 20 गेंदों में 11 रन बनाए, लेकिन शुरुआती झटकों के बावजूद मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाला. महम अनीस (28 रन) और फातिमा खान (25 रन) ने अहम योगदान दिया. वहीं, क़ुरतुलऐन अहसन ने अंत में 13 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर टीम को प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर तक पहुंचाया. गेंदबाजी में समोआ की ओर से नोरा सलीमा ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. कटरीना सामू ने भी 2 विकेट चटकाए.
137 रनों का पीछा करने उतरी समोआ महिला U19 टीम की शुरुआत खराब रही. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने समोआ की बल्लेबाजी को लगातार दबाव में रखा. नॉरा सलीमा (5 रन) और टीम की कप्तान अवेटिया मापू (0 रन) जल्द ही पवेलियन लौट गईं. एंजेल सूटागा (11 रन) और स्टेला सागालाला (15 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 18.5 ओवर में मात्र 84 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से हनिया अहमर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। फातिमा खान और क़ुरतुलऐन अहसन ने 2-2 विकेट चटकाए.