भारतीय कप्तान विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना करना मेरी जल्दबाजी थी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने मानी अपनी भूल
विराट कोहली, मिकी आर्थर और बाबर आजम (Photo Credit: Getty Images)

Pakistan vs South Africa 2nd T20 2019:  क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने कहा है कि उन्होंने दो साल पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना कर जल्दबाजी की थी लेकिन उनका मानना है कि बाबर बहुत जल्द सभी प्रारूप में दुनिया के पांच सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक होंगे. 24 वर्षीय बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे T20 मैच में 90 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद पाकिस्तान को सात रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आर्थर के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि बाबर बहुत जल्द क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों में विश्व के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल होंगे. मुझे अब लगता है कि दो साल पहले बाबर को कोहली के बराबर का बल्लेबाज बताकर मैंने जल्दबाजी कर दी थी क्योंकि उन्होंने अपना क्लास दिखाने में थोड़ा समय लिया."

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: बाबर आजम और शादाब खान के दम पर पाकिस्तान ने 3-0 से जीती सीरीज

मिकी आर्थर ने कहा, "आप दो साल पहले उन्हें नेट में देखते तो आपको अहसास होता कि वह एक लड़के हैं लेकिन जो अब एक युवा व्यक्ति के रूप में परिवर्तित हो चुके हैं. वह मजबूत और फिट हुए हैं. समय बीतने के साथ उनके खेल में निखार आया है और वह बेहतर हुए हैं."

बाबर अभी दक्षिण अफ्रीका के साथ T20 सीरीज में दो पारियों में 128 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर हैं. उन्होंने वनडे सीरीज की पांच पारियों में 195 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- ICC Test Player Rankings: नंबर 3 पर पहुंचे पुजारा, कप्तान कोहली शीर्ष पर हैं काबिज, ऋषभ पंत ने भी लगाई लंबी छलांग

आर्थर ने कहा, "मैंने कभी बाबर को लेकर अपने मन में संदेह नहीं रखा. वह लगातार बेहतर हो रहे हैं. हमारे लिए सबसे ज्यादा उत्साहित करने वाली बात यह है कि हमने उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन अभी तक नहीं देखा है. वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार रहे हैं."