Pakistan vs England 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा पहले दिन का खेल, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
PAK vs ENG (Photo: @TheRealPCB/@englandcricket)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल आज यानी 24 अक्टूबर गुरुवार से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. ऐसे में मेजबान टीम की नजरें इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में वापसी करना की कोशिश करेगी और पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है. तीसरे टेस्ट मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. यह भी पढें: BAN vs SA 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 283 रन, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का कब से खेला जाएगा?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल 24 अक्टूबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर