Pakistan vs England 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हारकर सीरीज पर कब्जा जामने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की. इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पहली 149 ओवर में 556 रनों पर सिमट गई.

PAK vs ENG (Photo: @TheRealPCB)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd Test 2024 Live Streaming: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की. इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पहली 149 ओवर में 556 रनों पर सिमट गई. जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 150 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 823 रन बनाकर घोषित कर दी और 267 रन की बढ़त भी हासिल की. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 317 रनों की शानदार पारी खेली. जवाब में दूसरी पारी में मेजबान टीम 220 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की. अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी और, पाकिस्तान की टीम एक बार अपने घर में टेस्ट सीरीज गवाने के कगार पर है. ऐसे में मेजबान टीम दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. यह भी पढें: India vs New Zealand Test Series 2024 Full Schedule: 16 अक्टूबर से खेला जाएगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज, यहां जानें शेड्यूल और अन्य सभी अहम बातें

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर मंगलवार से भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेट-कीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, मीर हमजा, नोमान अली, मोहम्मद अली

 

Share Now

\