Pakistan vs England 2nd Test 2024 Day 2 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
PAK vs ENG (Photo: @TheRealPCB)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 2 Live Streaming: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आज यानी 16 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 90 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए. पहले दिन पाकिस्तान की ओर से कामरान गुलाम ने अपने डेब्यू मैच में शतक ठोका. कामराम गुलाम ने 224 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा सईम अयूब 160 गेंदों में 77 रन बनाए. फिलहाल पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान 37 रन और आगा सलमान 5 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरी ओर, इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 2 विकेट, शोएब बशीर ने 1 विकेट, मैथ्यू पॉट्स ने एक विकेट और ब्रायडन कार्से को एक विकेट मिला. दूसरे दिन का खेला काफी रोमांचक होगा. यह भी पढ: India vs New Zealand 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच  दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल कब से खेला जाएगा?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल 16 अक्टूबर बुधवार से भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर

पाकिस्तान: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद