Pakistan Stats In Last 10 Test: पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछले 10 टेस्ट मैचों से नहीं चखे जीत का स्वाद; देखें हैरान करने वाले आंकड़े

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज दूसरे टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम गया. इस मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमाया. बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया है.

Pakistan Cricket Team (Photo: @TheRealPCB)

PAK Stats In Last 10 Test: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम गया था. इस मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमाया. बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया है. खास बात यह है की पाकिस्तान को बांग्लादेश ने उन्ही के घर में हराया है. इसे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 6 टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. इस बीच बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान ने हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड. यह भी पढ़ें: WTC Points Table 2024: बांग्लादेश ने चकना चूर किया पाकिस्तान का गुरुरु, एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हुई पाक टीम

पाकिस्तान ने नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान की बात करे तो वे अपने घर में पिछले दस टेस्ट मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. पाकिस्तान को अपने घर में पिछले दस टेस्ट मैचों में से 6 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि चार टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं. इस तरह पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ शर्मनाक क्लब में एंट्री कर ली है. बता दें की पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे दो ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने ने अपने होम ग्राउंड पर 10 टेस्ट मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. हालांकि अब पाकिस्तान के नाम भी यह अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पुरानी 10 टेस्ट प्लेइंग टीमों में हर टीम के खिलाफ टेस्ट गंवाने वाली पाकिस्तान दूसरी टीम बन गई है. इसे पहले इस शर्मनाक रिकॉर्ड में इकलौती टीम बांग्लादेश थी.

बता दें की पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. यह बांग्लादेश की टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान से वापसी की उम्मीद थी. के दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को दूसरी पारी में जीत के लिए 185 रनों का टारगेट मिला था. जिसे टीम 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जाकिर हसन ने बनाए. जाकिर हसन ने 39 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शादमान इस्लाम 24 रन, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 38 रन, मोमिनुल हक 34 रन. इसके अलावा अंत में अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन 21 रन और मुश्फिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं पाकिस्तान की ओर से मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद और आगा सलमान को एक-एक मिला.

Share Now

\