पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan national cricket team) के मुख्य कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अपना कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध किया है. क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर ने शुक्रवार को हुई पीसीबी क्रिकेट समिति की बैठक के दौरान अपने कोचिंग अनुबंध को दो साल आगे तक बढ़ाने का अनुरोध किया था.
आर्थर ने इसके साथ ही पीसीबी को उनके सहायक कोच के रूप में एक स्थानीय कोच नियुक्त करने का भी सुझाव दिया. कोच की इस मांग पर पीसीबी अब सीनियर क्रिकेटरों की सलाह ले रहा है. कई सीनियर क्रिकेट आर्थर के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं और उनका मानना है कि मुश्किल समय में कोच टीम को बाहर निकालने में विफल रहे हैं.
पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आर्थर की जगह नए कोच बनाने के भी सुझाव मिल रहे हैं. पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि पाकिस्तान को एक ऐसा कोच नियुक्त करना चाहिए जो तीनों प्रारूपों में खेल चुका हो.