पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा बयान, कहा- भारतीय बल्लेबाजी का ज्यादा भार युवा खिलाड़ियों के कंधों पर
इंजमाम उल हक (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 14 अगस्त: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने टीम इंडिया के मौजूदा समय के युवा क्रिकेटरों की जमकर प्रशंसा की है. उनका मानना है कि भारतीय टीम की जीत में उनके युवा खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि सीनियर खिलाड़ियों के खराब फॉर्म के दौरान युवा जाबाजों ने अच्छी तरह से टीम की जिम्मेदारी उठाई है. इन युवा खिलाड़ियों में विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, और ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर जैसे कई नाम शामिल है.

इंजमाम उल हक ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम का ज्यादातर भार पिछले कुछ सालों से युवा खिलाड़ियों के कंधों पर रहा है. केएल राहुल, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत और यहां तक कि रविंद्र जडेजा ने भी जरूरत पड़ने पर उम्दा बल्लेबाजी की है. इन खिलाड़ियों ने भारतीय बल्लेबाजी का भार उठाया है.'

यह भी पढ़ें- IPL 2021: रिकी पोंटिंग ने आईपीएल में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का समर्थन किया

इंजमाम उल हक का मानना है कि हाल के कुछ सालों में भारतीय टीम को विदेशों में जो जीत मिली है उनमें इन युवा खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है. यहां सीनियर खिलाड़ियों के फेल होने के बाद युवा खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त बल्लेबाजी कौशल से टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की जीत में युवा क्रिकेटरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा था.