'रावलपिंडी एक्सप्रेस' Shoaib Akhtar को मिला बड़ा सम्मान, केआरएल स्टेडियम का नाम हुआ शोएब अख्तर क्रिकेट स्टेडियम
पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर शोएब अख्तर क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया है. पीसीबी द्वारा मिले इस बड़े सम्मान के बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से दुनियाभर में मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सभी का शुक्रिया किया है.
इस्लामाबाद, 13 मार्च: पाकिस्तान (Pakistan) स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) का नाम बदलकर शोएब अख्तर क्रिकेट स्टेडियम (Shoaib Akhtar Cricket Stadium) कर दिया गया है. पीसीबी (PCB) द्वारा मिले इस बड़े सम्मान के बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से दुनियाभर में मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने (Shoaib Akhtar) सभी का शुक्रिया किया है. अख्तर का कहना है कि इस सम्मान के बाद मिली खुशी को व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है.
शोएब अख्तर ने स्टेडियम की एक तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, 'रावलपिंडी के केआरएल स्टेडियम का नाम बदलकर शोएब अख्तर स्टेडियम रखने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वास्तव में मेरे पास प्यार और सम्मान जो मुझे इतने सालों में मिला है उसके लिए सभी का शुक्रिया करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने हमेशा पूरी निष्ठा और लगन के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सेवा की है. मैंने हमेशा अपना फ्लैग ऊंचा रखा. मैं हमेशा अपने सीने पर अभिमान के साथ 'स्टार' पहनता हूं. धन्यवाद, पाकिस्तान जिंदाबाद.'
बता दें कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 46 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 82 पारियों में 25.7 की एवरेज से 178 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12 बार पांच और 10 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. इसके अलावा उन्होंने वनडे प्रारूप में 163 मैच खेलते हुए 162 पारियों में 25.0 की एवरेज से 247 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 15 T20 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 22.7 की एवरेज से 19 विकेट चटकाए हैं.