AUS vs PAK 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पहले ऑस्ट्रेलिया को महज 140 रनों पर समेट दिया और फिर बल्लेबाजों ने 26.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिलाई.
Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 10 नवंबर(रविवार) को मुकाबला पर्थ (Perth) के पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पहले ऑस्ट्रेलिया को महज 140 रनों पर समेट दिया और फिर बल्लेबाजों ने 26.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिलाई. यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 140 रनों पर समेटा, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह ने झटके 3-3 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
मैच की शुरुआत में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह निर्णय सही साबित हुआ, जब उनके तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को नियंत्रित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे और पूरी टीम 31.5 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 8.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा नसीम शाह ने भी 9 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. हरिस रऊफ ने भी 7 ओवर में मात्र 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन शॉन एबॉट ने बनाए, जिन्होंने 41 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का स्कोरकार्ड
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत मजबूत रही. सलामी बल्लेबाज साइम अय्यूब और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को ठोस शुरुआत दिलाई. साइम अय्यूब ने 52 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 53 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया. कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने भी 27 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में 143 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज पर कब्जा कर लिया.