ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. पाकिस्तान के नियमित कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं पाकिस्तानी टीम ने सभी को चौकातें हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया है. हालांकि आमिर विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि मोहम्मद आमिर का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा तो शायद वो विश्व कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) की अगुआई में राष्ट्रीय चयन समिति ने 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.
BREAKING: Pakistan have announced their #CWC19 squad. 🇵🇰 pic.twitter.com/NBlvAc2vbo
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 18, 2019
संभावित 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
सरफराज अहमद( कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, जुनैद खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन, फखर जमान, शादाब खान, हारिस सोहेल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम.