Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए ओशन थॉमस को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड
ओशन थॉमस (Photo Credits: Getty Images)

Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मुकाबले में आज नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज मैदान (Trent Bridge Cricket Ground) में पाकिस्तान द्वारा दिए गए गए 106 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 13.4 ओवर में को प्राप्त कर लिया है. वेस्टइंडीज की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज ओशन थॉमस (Oshane Thomas) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.

बता दें कि आज कैरेबियन तेज गेंदबाज ओशन थॉमस (Oshane Thomas) ने गेंदबाजी के दौरान 5.4 ओवर में 27 रन खर्च करते हुए चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. थॉमस की इस लिस्ट में बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान और वहाब रियाज का विकेट शामिल है.

यह भी पढ़ें- Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: वेस्टइंडीज ने 36 ओवर शेष रहते ही पाकिस्तान को चटाई धुल

इससे पहले आज पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवर में 105 रन के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 02, फखर जमान ने 22, बाबर आजम ने 22, हैरिस सोहेल ने 08, कप्तान सरफराज अहमद ने 08, मोहम्मद हफीज ने 16, इमाद वसीम ने 01, शादाब खान ने 0, हसन अली ने 01, वहाब रियाज ने 18 और मोहम्मद आमिर ने नाबाद 0 बनाए.

यह भी पढ़ें- Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: वेस्टइंडीज के तेज गेदबाजों के सामने धराशाही हुए पाकिस्तानी धुरंधर, 105 रन पर ऑल आउट हुई पूरी टीम

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 13.4 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 34 गेदों में छ: चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. क्रिस गेल के अलावा शाई होप ने 17 बॉल में एक चौके की मदद से 11 रन, डेरेन ब्रावो ने 0, निकोलस पूरन ने नाबाद 34 और शिमरॉन हेटमेयर ने नाबाद 07 रन बनाए.