
Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 3rd ODI Tri-Series 2025 Live Scorecard: पाकिस्तान वनडे ट्राई-सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 12 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव किए. टोनी डी ज़ोरज़ी, हेनरिक क्लासेन, कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज की टीम में वापसी हुई. वहीं कामरान गुलाम और हारिस रऊफ की जगह सऊद शकील और मोहम्मद हसनैन को शामिल किया है. इस मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकतें हैं.
यहां पर क्लिक कर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखें
टोनी डी ज़ोरज़ी
टोनी डी ज़ोरज़ी को पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई-सीरीज के तीसरे मुकाबले में मौका दिया गया है. टोनी डी ज़ोरज़ी एक ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज हैं. टोनी डी ज़ोरज़ी के पास 13 वनडे मैचों का अनुभव है.
हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. जो चैंपियंस ट्रॉफी में भी साउथ अफ्रीका टीम हैं. हेनरिक क्लासेन के पास 58 वनडे मैचों का अनुभव हैं. इसके अलावा एसए20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए अच्छे फॉर्म में नजर आए थे.
कोर्बिन बॉश
कोर्बिन बॉश एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. जो गेंद और निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकतें हैं. एसए20 में एमआई केप टाउन के अच्छी गेंदबाजी की थी. कोर्बिन बॉश के पास अच्छी गति है लगातार 140 के ऊपर गेंदबाज कर सकतें हैं. कोर्बिन बॉश को एनरिक नॉर्टजे की जगह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी चुना गया है. कोर्बिन बॉश ने अब तक केवल 2 वनडे मैच खेले हैं.
सऊद शकील और मोहम्मद हसनैन
वहीं पाकिस्तान ने इस मैच में कामरान गुलाम और हारिस रऊफ की जगह सऊद शकील और मोहम्मद हसनैन को शामिल किया है. सऊद शकील एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकतें हैं. वहीं हारिस रऊफ चोटिल हैं.उनकी जगह युवा मोहम्मद हसनैन को मौका दिया गया. जो अच्छा गति से गेंदबाजी करते हैं.