PAK vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: डेविड वॉर्नर ने जड़ा अपने क्रिकेट करियर का 15वां शतक
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 111 गेदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर का 15वां शतक पूरा किया.
PAK vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 111 गेदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर का 15वां शतक पूरा किया. वॉर्नर को शाहीन शाह अफरीदी ने इमाम उल हक के हाथों कैच आउट कराया.
बता दें कि आज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आरोन फिंच (82) और डेविड वॉर्नर के (107) रनों के बदौलत पहले विकेट के लिए 22.1 ओवरों में 146 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला झटका कप्तान आरोन फिंच के रूप में लगा. फिंच को मोहम्मद आमिर ने आउट किया.
उसके बाद पूर्व ऑस्टेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 13 गेदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाकर मोहम्मद हफीज की जाल में फसें. स्मिथ के बाद मैक्सवेल 10 गेदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बनें. टीम के लिए फिलहाल शॉन मार्श (20) और उस्मान ख्वाजा (13) रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 269 रन है.