Nepal National Cricket Team vs Oman National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Live Toss Updates: नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 28वां मुकाबला 18 सितम्बर(बुधवार) को किंग सिटी के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में भीड़ रही हैं. जिसमें ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, और नेपाल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. ओमान ने टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें एक जीत और 3 हार के साथ 2 अंक है और टीम छठें स्थान पर है. दूसरी ओर, नेपाल ने टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेले हैं. जिसमें एक जीत दर्ज की है और चार में हार का समाना करना पड़ा है. अंक तालिका में नेपाल की टीम दो अंक के साथ सातवें स्थान पर है. आज एक रोमांचक मुकाबलें की उम्मीद की जा सकती है. यह भी पढ़ें: आज नेपाल और ओमान के बीच वनडे मुकाबले में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
ओमान ने जीता टॉस
Oman won the toss and elected to field first. 🏏🤝 Time for the Rhinos to put up a total! 🇳🇵 #CWCL2 | #NepalCricket | #OneBallBattles pic.twitter.com/wMOfixEicX
— CAN (@CricketNep) September 18, 2024
यहां देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: अनिल साह, आसिफ शेख, भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), सोमपाल कामी, गुलसन झा, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी
🏏Here’s how the Rhinos are lined up for today! 🇳🇵 #CWCL2 | #NepalCricket | #OneBallBattles pic.twitter.com/e5DazIesFD
— CAN (@CricketNep) September 18, 2024
ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, आकिब इलियास (कप्तान), प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, फैयाज बट, शकील अहमद, जय ओडेद्रा, कलीमुल्लाह
नेपाल बनाम ओमान मैच का स्कोरकार्ड