Oman Beat United Arab Emirates, 41st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में ओमान ने संयुक्त अरब अमीरात को 6 विकेट से रौंदा, आशीष ओडेद्रा ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 21 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद आशीष ओडेड्रा और हम्माद मिर्ज़ा ने मिलकर पारी को संभाला. ओमान की टीम ने यह मुकाबला महज 43.4 ओवर में चार विकेट खोकर जीत लिया. ओमान की तरफ से आशीष ओडेड्रा ने सबसे ज्यादा नाबाद 54 रनों की पारी खेली. आशीष ओडेड्रा के अलावा हम्माद मिर्ज़ा ने 28 रन बनाए.

ओमान (Photo Credits: Twitter)

UAE National Cricket Team vs Oman National Cricket Team, 41st Match Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 (ICC Cricket World Cup League Two ) 2023-27 का 41वां मुकाबला आज यानी 1 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला गया. इस मुकाबले में ओमान ने संयुक्त अरब अमीरात को छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में ओमान ने तीसरी जीत दर्ज कर ली हैं. इस टूर्नामेंट में ओमान की अगुवाई जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) कर रहे हैं. जबकि, संयुक्त अरब अमीरात की कमान राहुल चोपड़ा (Rahul Chopra) के कंधों पर हैं. OMA vs UAE ICC CWC League Two 2023-27 Scorecard: ओमान ने संयुक्त अरब अमीरात को 128 रनों पर समेटा, समय श्रीवास्तव ने लगाया विकेटों का चौका, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

टूर्नामेंट के 41वें मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 18 रन पर टीम को दो बड़े झटकें लगे. इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात की पूरी टीम महज 41.3 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई. अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा ये मुकाबला ओमान के गेंदबाजों की बेहतरीन रणनीति और यूएई बल्लेबाजों की कमजोरी को उजागर कर गया.

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:

यूएई के बल्लेबाजों को शुरुआत से ही ओमान के गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल हो गया. ओपनर्स आर्यंश शर्मा और ध्रुव पराशर तेज शुरुआत नहीं दे सके, और दोनों ही जल्द आउट हो गए. वृत्य अरविंद और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पारी को संभालने की कोशिश की. वसीम ने 56 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली जिसमें 4 छक्के शामिल थे, जबकि अरविंद ने 28 रन बनाए. हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से ढह गया. ओमान के गेंदबाज समाय श्रीवास्तव ने युएई की कमर तोड़ दी. श्रीवास्तव ने मात्र 25 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए. उनके अलावा शकील अहमद ने भी 9 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अजीम गेंदबाजों में शामिल करन सोनवाले ने भी अपने 2 ओवर में मात्र 2 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

युएई के मध्य क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से ओमान के गेंदबाजों के सामने नाकाम रहे. कप्तान राहुल चोपड़ा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, और बाकी बल्लेबाज भी ज्यादा योगदान नहीं दे सके. आखिरी के बल्लेबाजों में अयान अफ़ज़ल खान ने 16 रन बनाए, लेकिन वह भी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं ले जा सके. ओमान के गेंदबाजों ने दबाव में रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे.टीम की ओर से श्रीवास्तव और शकील अहमद ने अहम भूमिका निभाई, वहीं आमिर कलीम और जय ओडेड़ा ने भी विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया, ओमान के सामने अब सिर्फ 129 रनों का मामूली लक्ष्य था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 21 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद आशीष ओडेड्रा और हम्माद मिर्ज़ा ने मिलकर पारी को संभाला. ओमान की टीम ने यह मुकाबला महज 43.4 ओवर में चार विकेट खोकर जीत लिया. ओमान की तरफ से आशीष ओडेड्रा ने सबसे ज्यादा नाबाद 54 रनों की पारी खेली. आशीष ओडेड्रा के अलावा हम्माद मिर्ज़ा ने 28 रन बनाए.

संयुक्त अरब अमीरात की टीम को ध्रुव पाराशर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. संयुक्त अरब अमीरात की ओर से ध्रुव पाराशर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. ध्रुव पाराशर के अलावा अयान अफ़ज़ल खान और बासिल हमीद ने एक-एक विकेट लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

UAE Beat Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को 2 रनों से दी शिकस्त, गल्फ टी20I चैंपियनशिप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को दिया 154 रनों का टारगेट, तनिष सूरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

UAE vs KUW Final Dream11 Team Prediction: कुवैत बनाम संयुक्त अरब अमीरात Gulf T20I Championship 2024 फाइनल मुकाबले में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

UAE vs KUW, Gulf T20I Championship 2024 Final Live Streaming: गल्फ टी20आई चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत से भिड़ेगी संयुक्त अरब अमीरात, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\