Wisden ODI Team Of The Year: साल 2022 के लिए विजडन ने चुनी सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम, इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
साल 2022 के लिए विजडन ने वनडे टीम ऑफ द ईयर का चुनाव किया है. इस लिस्ट में दो भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं, पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है.
मुंबई: साल 2022 के लिए विजडन (Wisden) ने वनडे टीम ऑफ द ईयर (ODI Team Of The Year) का चुनाव किया है. इस लिस्ट में विजडन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को शामिल किया है. इन 11 खिलाड़ियों में टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गजों को भी जगह मिली है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार प्लेयर को इस टीम का कप्तान चुना गया है. विजडन के मुताबिक 1 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक के प्रदर्शनों को ध्यान में रखा रखते हुए यह टीम चुनी गई है.
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविड हेड और पाकिस्तान के इमाम उल हक को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया है. ट्रेविस हेड ने 9 मैचों में 550 रन बनाए हैं. वहीं, इमाम उल हक ने साल 2022 के 8 मैचों में 505 रन जड़े हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर के लिए पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को जगह मिली है. उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है. बाबर आजम ने साल 2022 में 9 वनडे मैचों में 679 रन बनाए हैं. BCCI ने ऐसे किया साल 2022 को 'गुड-बाई', सोशल मीडिया पर शेयर की इस साल के खास पल (Watch Video)
विजडन की वनडे टीम ऑफ द ईयर में टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह मिली है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.साल 2022 में श्रेयस अय्यर ने 17 वनडे मैचों में 724 रन बनाए हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 15 वनडे मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं.
विकेटकीपिंग के लिए विजडन ने न्यूजीलैंड के टॉम लॉथम का चुनाव किया है. वहीं, छठे नंबर के लिए साउथ अफ्रीका के रासी वेन डर डुसैन को मौका दिया गया है. साल 2022 में डुसैन ने खूब रन बटोरे हैं. सातवें नंबर के लिए बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को मौका मिला है. हसन गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाने में माहिर हैं.
इन गेंदबाजों पर दिखाया भरोसा
बता दें कि वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ को भी टीम में शामिल किया है. वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट को दी गई है. स्पिनर के तौर पर एडम जाम्पा को मौका मिला है. 12वें खिलाड़ी के तौर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को मौका दिया गया है.
विजडन द्वारा चुनी गई वनडे टीम ऑफ द ईयर: ट्रेविड हेड, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), श्रेयस अय्यर, टॉम लॉथम, रॉसी वने डुसैन, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, सिकंदर रजा.