मुंबई: हाल ही में आईसीसी (ICC) ने ओडीआई (ODI) बैट्समैन रैंकिंग की घोषणा की और इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आज़म (Babar Azam) 865 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं और 857 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली (Virat kohli) हैं. क्रिकेट में रैंकिंग का एक अलग ही महत्व होता है, वो चाहें बल्लेबाज का हो, गेंदबाज का हो या फिर टीम का हो. कई बार ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जो रैंकिंग में लंबे समय तक टॉप पर नहीं रहने के बाद भी लोकप्रिय और महान खिलाड़ी बनकर निकले हैं. ICC T20, ODI Ranking: भारत टी20 में दूसरे नंबर पर कायम, वनडे में एक पायदान खिसकी
आईसीसी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 100 बल्लेबाजों की आईसीसी Odi रैंकिंग में भारत के 9 बल्लेबाज हैं. इस सूची में विराट कोहली 857 के साथ दूसरे नंबर पर है, रोहित शर्मा 825 के साथ तीसरे नंबर पर है, शिखर धवन 706 के साथ 17वें नंबर पर है. लोकेश राहुल 646 के साथ 28वें नंबर पर है, हार्दिक पंड्या 561 के साथ 42वें नंबर पर है, केदार जाधव 560 के साथ 44वें नंबर पर है. श्रेयस अय्यर 479 के साथ 72वें नंबर पर है, रविंद्र जडेजा 440 के साथ 90वें नंबर पर है और ऋषभ पंत 432 के साथ 93वें नंबर पर है.
रैंकिंग एक बल्लेबाज का कौशल क्षमता के अलावा टीम का भार झेलने की मानसिक मजबूती भी दर्शाती है. हर टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी होता है, जो सबसे अलग होता है और टॉप रैंक पर आने के आसार भी सबसे ज्यादा उस खिलाड़ी के ही होते हैं.
ये बल्लेबाज जो लंबे समय तक वनडे रैंकिंग में टॉप पर बने रहे
विवियन रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स सबसे लंबे समय तक टॉप रैंक पर रहने वाले खिलाड़ी हैं. रिचर्ड्स कुल 1748 दिनों तक शीर्ष रैंकिंग पर बने रहे थे. अपने समय के सबसे तूफानी बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ही थे और आज भी उनके शॉट्स याद किए जाते हैं.
माइकल बेवन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल बेवन 1259 दिनों तक खुद को ओडीआई का नंबर वन बल्लेबाज बनाए रखा. बेवन ने करियर में करीबन 7 हजार रन बनाए लेकिन उनका औसत 54 के करीब रहा. बेवन ने कई बार ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल घड़ी से निकाला है.
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ओडीआई रैंकिंग में टॉप पर काफी लम्बे समय से बने हुए थे. उन्होंने टॉप रैंक 1258 दिनों तक अपने पास रखी. टॉप रैंकिंग के दौरान कोहली ने भारतीय टीम को कई मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए बताया.