ODI में विश्व की इन 3 टीमों ने भारत को दी है सर्वाधिक शिकस्त
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नई दिल्ली, 16 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) ने साल 1974 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला. इस मुकाबले के बाद से टीम इंडिया अबतक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कुल 990 मुकाबले खेल चूकी है. इनमें से टीम को 514 मैचों में जीत मिली है, जबकि 426 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा नौ मैच टाई हुए हैं जबकि 41 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है. बात करें वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में टीम इंडिया को किन तीन देशों के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शिकस्त मिली है तो उन देशों के नाम इस प्रकार हैं-

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 143 मैच खेले हैं. इन 143 मुकाबलों में टीम को 80 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि 53 मुकाबलों में जीत मिली है. इसके अलावा 10 मैच टाई रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: गाबा में भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को बनाया निशाना, कहे ये अपशब्द

पाकिस्तान (Pakistan):

पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 132 बार आमने-सामने हो चूकी है. इनमें से टीम इंडिया को 73 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 55 मैच जीते हैं. इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच चार मैचों को कोई नतीजा नहीं निकला है.

वेस्टइंडीज (West Indies):

इस लिस्ट में तीसरा नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) का आता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 133 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया को 64 मैचों में जीत मिली है, जबकि 63 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन में घायल होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ के थ्रो पर हाथ में लगी जोरदार चोट, लोग कर रहे है ट्रोल

इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच दो मैच टाई रहे हैं और चार मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज की टीम वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में पिछली बार साल 2019 में आमने-सामने हुई थी. इस दौरान टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-1 से शिकस्त दी थी.